mailbox@livehindustan.com Priyanka violated security protocol in UP ,says CRPF टाइम्स आफ इंडिया के पृष्ठ १० पर पसरी यह खबर एक बात का खुलासा ज़ोरदार तरीके से करती है ,मूढ़मति राहुल बाबा साहब और उनकी चहेती ती बहना वाड्रा ख्याति की प्रियंका जी मुहैया करवाई सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाने में माहिर हैं। ऊपर से तुर्रा यह,यही लोग एनएसजी सुरक्षा वापस लिए जाने पर ज़मीन आसमान एक कर दिये थे। इन्हें देश की सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा कब रहा है भाई साहब मूढ़मति साहब तकरीबन ४०० मर्तबा २०१९ में विदेशों के फेरे लिए रहें हैं इनकी अपनी सिक्योरिटी रहती है इन्हें कब परवाह है देश द्वारा मुहैया करवाई गई सुरक्षा व्यवस्था पर सरकारी इंतज़ामात पर। खबरों में हर चंद बने रहना इनका शगल है। आजकल वैसे भी इस कुनबे के पास कोई कामधाम तो है नहीं इसलिए ये कोई न कोई सुर्रा छोड़े रहते है। सलाम करते हैं हम इनकी दिव्यता को इनका हर मामलात पर अपना नज़रिया है जो बिलकुल ज़रूरी नहीं है इस देश की ऐथोस से समाज -संस्कृति से मेल खाये। यह 'स्वयं घोषित - विशेष कुनबा' है जिसके खूंटे से कई काले कोट वाले नामचीन लोग बंधे ...