Skip to main content

सर्दी में रोज खाएं बस 50 ग्राम गुड़, कुछ ही दिन में दिखाई देगा चमत्कार

सर्दियाँ शुरू हो गई है और इस मौसम में  खाने -पीने का  कुछ और ही मज़ा है और इसलिए  कुछ न चलता ही  रहता है | बाकी सभी मौसमों  के मुक़ाबले खाने का मजा सर्दियों में ही  आता है | 

बड़े बुजुर्ग भी कह गए हैं :

गर्मी में खाया पचाया न जाये ,

और सर्दी का खाया  अंग लग जाए  |

इधर खाया उधर हज़म खूब लगता है खाया पीया। मोटापा भी चढ़ सकता है इसलिए सावधान रहें। 

मिठाई की जगह बस छोटी सी डली खाना खाने के बाद सदैव गुड़ की ही खाएं। दिमागी न्यूरॉन्स मीठा मांगते हैं खाना खाने के बाद।  सर्दियों में खाना पचाने की शरीर की  क्षमता ज्यादा होती है | गुड़ पाचन को  ऐड़ लगा देता है। पुराना गुड़ खाएं ,नया ज्यादा साफ शफ़ाक़ ज्यादा पीला न हो इसमें तेज़ाब ज्यादा मिलेगा। 

गुड़ एक फायदे अनेक :

(१ )आयरन की कमी होती है दूर :- खाने मे थोड़ा सा गुड़ शामिल करने  से शरीर मे मौजूद आयरन के तत्व में बढ़ोतरी होती है जो खून की कमी के लिए कारक होता है | गुड़ खाने से खून की कमी दूर होती है ,खासकर आयरन डेफिशिएंसी एनीमिया काबू में आता है। 

(२ )जीवन शैली रोग मधुमेह (डायबिटीज )में भी गुड़ की डली आप खाना खाने के बाद निश्चय ही खा सकते हैं।आधुनिक रोग प्रबंधन में कुछ भी खाने की मनाही नहीं है। अलबत्ता मात्रा का ध्यान रखा जाता है। आप मधुमेह में आधा केला ,या फिर एक संतरा /मौसमी ,या फिर सौ ग्राम अमरुद (कच्चा पक्का और भी ज्यादा )रोज़ खा सकते हैं। छोटे आठ और बड़े काले लाल अंगूर चार खा सकते हैं। या फिर सौ ग्राम पपीता (कच्चा पक्का और भी ज्यादा )रोज़ाना खा सकते हैं। या फिर सौ ग्राम तरबूज़ /सरदा (कैन्टालूप )आदिक खा सकते हैं। 

(३ )ऐसिडिटी और पाचन में भी राहत  :- खाने के बाद थोड़ा सा गुड़ खाना हमारी बहुत  पाचन में होने वाली दिक्कत को और ऐसिडिटी की समस्या को खत्म करता है , थोड़ा गुड़ खाने भर से  हमारे पेट की जलन खट्टी  डकारें आना जैसी समस्याओं से निजात मिल जाती है।

बीनाई बढ़ाता है गुड़ का सेवन यानी 

(४ )आंखो के लिए भी फायदेकारक :-गुड़ खाने का एक ये भी फायदा  है की अगर आपकी आई -साइट वीक है ,नज़र  या बीनाई कमज़ोर है तो यह उसमें भी  सुधार लाता है |
(५ )हड्डियों के लिए है अच्छा :- गुड़ में केल्शियम की मात्रा पर्याप्त  होती है इसलिए गुड़ खाने से हड्डियाँ (अस्थियां ,यानी बोन्स भी  मजबूत बनती हैं  |
(६ )सर्दी जुकाम में इलाज :- अगर आपको बार बार सर्दी -जुकाम -ख़ासी की शिकायत रहती है  और बार बार डॉक्टर के चक्कर आपको काटने पड़ते है तो आपको बार बार पैसे खर्च करके महंगी दवाई खाने की जरूरत नहीं है |गुड़ मे अदरक का रस, कालीमिर्च ,नमक मिलाकर लेने से तुरंत आराम मिलता है | 

(७) सरदर्द के लिए भी है अच्छा :- अगर आपको माइग्रेन (मीग्रैन )या रोज -ब -रोज सर दर्द परेशान करता है तो गुड़ में थोड़ा कालीमिर्च ,नमक, काला नमक मिला कर सेवन कर लें आपको मीग्रैन अटेक के वक्त बहुत राहत महसूस होगी |

(८ )रोज़मर्रा के प्रदूषण के दुष्प्रभाव से बचाये रखने भी सहायक  :- अगर आप किसी धूल- धंकाड़ वाली  फैक्टरी में काम करते है रोज किसी भी तरह के उद्योगिक प्रदूषण का सामना करते है तो आपको गुड़ इससे भी थोड़ी राहत दिलवाएगा खासकर भवन निर्माण में जुटे मजदूर गुड़ ज़रूर खाएं। 
  

Comments

  1. सुन्दर जानकारी , प्राचीन महापुरुष की देन हमें उनके संदेशों को अमल में लाना होगा । विचारों
    को याद करते हुए अपनी सभ्यता संस्कृति को संजोए चलना चाहिए।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कभी - कभार जीवन की लय टूट जाती है। बे- शक आदमी अज़ीमतर शख्शियत का मालिक है अकूत क्षमताएं हैं उसमें। शायद जीवन में सब कुछ स्ट्रीमलाइन हो जाना भी है लय को तोड़ता है

हरे कृष्णा शिवे !जैजै श्री शिवे !जयतिजय शिवे ! कभी - कभार जीवन की लय टूट जाती है। बे- शक आदमी अज़ीमतर  शख्शियत का मालिक है अकूत क्षमताएं हैं उसमें। शायद जीवन में सब कुछ  स्ट्रीमलाइन हो जाना भी है लय को तोड़ता है हर चीज़ का समय निर्धारित हो जाना एक रसता पैदा करता है  ,रिजीडिटी को भी जन्म देता है। समबन्ध जो  भी हो मनोविकारों से दीर्घावधि ग्रस्त चले आये व्यक्ति  के साथ तालमेल बिठाते -बिठाते कभी एकरसता महसूस होने लगती है। संशाधन कमतर से लगने लगते हैं। तिस पर यदि शारीरिक अस्वस्था भी व्यक्ति को अपनी गिरिफ्त में ले ले तब सब कुछ और अपूर्ण सा लगने लगता है। कुछ ऐसे ही पलो के गर्भ में क्या है इस की टोह लेने की फिराक में लिखने को बाध्य सा हुआ हूँ।  कुछ कहने कुछ सुनने की ललक भी प्रेरित करती होगी लेखन को ?लगता है इस तालमेल की कमी का एक ही समाधान है हम अधिकाधिक सद्भावना मनोरोग संगी के संग रखें ,उसे अक्सर प्रोत्साहित करने ,तंज बिलकुल न करें जहां तक मुमकिन हो व्यंग्य की भाषा से परहेज़ रखें।  तुम्हें क्या लगता है ? वीरुभाई !  

दर्द नशा है इस मदिरा का ,विगत स्मृतियाँ साकी हैं , पीड़ा में आनंद जिसे हो, आये मेरी मधुशाला

धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षित : मरा हुआ धर्म मारने वाले का नाश ,और रक्षित किया हुआ धर्म रक्षक की रक्षा करता है इसलिए धर्म का हनन कभी न करना ,इसलिए कि मरा हुआ धर्म कभी हमको न मार डाले। जो पुरुष धर्म का नाश करता है ,उसी का नाश धर्म कर देता है ,और जो धर्म की रक्षा करता है ,उसकी धर्म भी रक्षा करता है। इसलिए मारा हुआ धर्म कभी हमको न मार डाले इस भय से धर्म का हनन अर्थात  त्याग कभी न करना चाहिए। यत्र धर्मो ह्यधर्मेण सत्यं यत्रानृतेन च ।  हन्यते प्रेक्षमाणानां हतास्तत्र सभासदः ‘‘जिस सभा में अधर्म से धर्म, असत्य से सत्य, सब सभासदों के देखते हुए मारा जाता है, उस सभा में सब मृतक के समान हैं, जानों उनमें कोई भी नहीं जीता ।’’ महाभारत का  भीष्म पर्व -भरी सभा  में जिसमें नामचीन भीष्म पितामह ,धृतराष्ट्र ,आदिक------ पाँचों पांडव -----मौजूद थे धूर्त और ज़िद्दी मूढ़ -मति दुर्योधन और कर्ण के मातहत दुश्शासन द्रौपदी का चीरहरण करता है यह तो भला हो अपने कन्हैयाँ का वस्त्र अवतार बन के आ गए द्रौपदी की आर्त : पुकार सुनके -और दुश्शासन थक हार के गिर पड़ा  यत्र धर्मो ह्य...

प्रेम के बदलते स्वरूप की ओर आपकी तवज्जो चाहेंगे। हम जज की भूमिका में नहीं आएंगे और न ही नैतिक अनैतिक लफ़्फ़ाज़ी करेंगे ,समाज की अनेक परतें है प्रेम भी उसी के अनुरूप बहु -परतीय ,बहु -युगलीय होता चला गया है ,यहां हम दोनों की झांकी प्रस्तुत कर रहें हैं। सुतराम !पहले उद्दात्त स्वरूप की झलक अनन्तर बहु -युगलीय प्रेम से आपका परिचय नज़दीकी से कराएंगे :

कबीर यहु घर प्रेम का ,खाला का घर नाहिं , सीस उतारे हाथ धरि सो पैठे घर माहिं।  व्याख्या :प्रेम यौद्धा वही है जो दैहिक प्रेम से परे चला गया  जिसने काम क्रोध दोनों को जीत लिया है ,माया मोह लोभ से जो पार गया है जिसने अपना अहंकार तज  दिया है आंतरिक शत्रुओं को जिसने मात दे दी है जो करुणा और तदअनुभूतिं से भर गया है वही सच्चा प्रेमी है ,ये खाला जी मौसी साहिबा का घर नहीं है जहां आपकी आवभगत होगी जहां मेहमान नवाज़ी चलती है अदबियत के तहत।  पूछा जा सकता है :फिर यह पोली- अमोरस (poly amorous ) लव क्या है। एकल पति एकल पत्नी प्रेम ,बहुपत्नी प्रेम ,बहुपति प्रेम या बहुपतित्व ,सहजीवन कहो तो लिविंग टुगेदर के बाद अब बहुयुगलीय प्रेम यानी पोली -अमोरस  प्रेम ने दस्तक दी है। यहां हम उद्दात्त प्रेम और पशु स्तरीय प्रेम की बात नहीं करेंगे। प्रेम के बदलते स्वरूप की  ओर आपकी तवज्जो चाहेंगे। हम जज की भूमिका में नहीं आएंगे और न ही नैतिक अनैतिक लफ़्फ़ाज़ी करेंगे ,समाज की अनेक परतें है प्रेम भी उसी के अनुरूप बहु -परतीय ,बहु -युगलीय होता चला गया है ,यहां हम दोनों की झांकी प्रस्तुत ...